अहमदाबाद विमान हादसा राष्ट्रीय त्रासदी – गोमती साय

भाजपा परिवार सारंगढ़ ने दी श्रद्धांजली
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम केशरवानी भवन सारंगढ़ में श्रीमती गोमती साय जी के आतिथ्य में गरिमामयी रूप से संपन्न होना था। सारंगढ़ पहुंची गोमती साय जी ने अहमदाबाद घटना को लेकर उक्त कार्यक्रम को स्थगित करने के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। अहमदाबाद विमान हादसे की दुखद खबर के कारण आज केशरवानी भवन में आयोजित बीजेपी प्रोफेशनल मीट कार्यक्रम बीच में स्थगित की गई। उक्त हादसे में जान गंवाने वालों को भाजपा परिवार ने 2 मिनट का मौन के साथ श्रद्धांजलि देकर घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।

श्रीमती गोमती साय जी ने कहा “यह राष्ट्रीय त्रासदी है, पीड़ित परिवारों के साथ हम सभी के संवेदनाएं हैं। मंच पर असीम जिला भाजपा के अध्यक्ष ज्योति पटेल संजय भूषण पांडे जिला पंचायत अध्यक्ष कामदा जोल्हे पूर्व विधायक भुवन मिश्रा दुर्गा सिंह ठाकुर दीनानाथ खूंटे वेदराम जांगड़े हरीनाथ खूंटे निखिल केसरवानी साहू जी असीम रहे। सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।