20 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार, सरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई

मुखबिर की सूचना पर पुलिस की दबिश, कच्ची शराब के साथ एक युवक धराया
सारंगढ़-बिलाईगढ़। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सरिया पुलिस ने 20 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
ग्राम बरपाली में दबिश, आरोपी के पास बोरी में मिली शराब
जानकारी के अनुसार, दिनांक 12 जून 2025 को पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बरपाली-देवगांव मेन रोड पर एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब लेकर बिक्री के लिए जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर खेमानंद डनसेना नामक व्यक्ति को रोका।
20 लीटर शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार
तलाशी में उसके पास सफेद बोरी में पारदर्शी पन्नी में भरे करीब 20 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹4000 बताई गई है। आरोपी को गवाहों की उपस्थिति में गिरफ्तार कर लिया गया।
आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज, आरोपी रिमांड पर
थाना सरिया में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 119/2025 धारा 34(2), 59(क) छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
कार्रवाई में पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, प्र.आर. सुरेंद्र सिदार, आरक्षक राम पटेल, राजकुमार, लक्ष्मी पटेल व खेमलाल चौहान की सक्रिय भूमिका रही।