CHHATTISGARH

महाशिवरात्रि पर भक्तों का सैलाब: जगदलपुर के शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, शहरभर के मंदिरों में सुबह से गूंज रहे ‘हर-हर महादेव’ के जयकारे

जगदलपुर। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर बुधवार को शहर के तमाम शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शिवालयों में श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। शहर के पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड स्थित सिंचाई विभाग कॉलोनी के शिव मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में भक्तगण दर्शन के लिए सुबह से ही कतारबद्ध दिखे।

शिव-पार्वती विवाह की पावन तिथि

महाशिवरात्रि हिंदू धर्म का प्रमुख पर्व है, जिसे फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था। भक्तजन इस विशेष दिन को शिव कृपा प्राप्त करने का अवसर मानते हैं और पूरे श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना करते हैं।

व्रत और रात्रि जागरण का महत्व

महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालु व्रत रखते हैं और शिवलिंग पर जल, बेलपत्र व दूध अर्पित कर भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने की कामना करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से दांपत्य जीवन में सुख-समृद्धि आती है और अविवाहितों को उत्तम जीवनसाथी प्राप्त होता है। शिव मंदिरों में पूरी रात भजन-कीर्तन और जागरण का आयोजन किया जाता है, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है।

बस्तर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा पर्व

बस्तर जिले में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम और भक्ति भाव से मनाया जा रहा है। शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों—महादेव घाट, चांदनी चौक, दलपत सागर और प्रतापगंज पारा सहित अन्य मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें सुबह से ही देखने को मिल रही हैं।

महापौर ने की विशेष पूजा-अर्चना

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महापौर संजय पांडे ने दलपत सागर पहुंचकर भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने बस्तर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

भक्तों की भीड़ से गूंज उठे शिवालय

सुबह से ही भगवान शिव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। पूरा शहर शिवमय नजर आया और हर-हर महादेव के जयघोष से मंदिरों का वातावरण भक्तिमय हो उठा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button