एसपी वार्ष्णेय के आतिथ्य में छग चेंबर आफ़ कॉमर्स ने बांटे कंबल

सारंगढ़ । ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए चेंबर आपका मार सके सौजन्य से जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन कनकवीरा जो की आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है । वहां के प्रसिद्ध मंदिर मां विंध्यवासिनी के प्रांगण में 150 नग कंबल एवं गर्म कनटोप का वितरण मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने अपने हाथों से जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर सेवा भावना का परिचय दिया उक्त कार्यक्रम में ग्रामीण प्रतिनिधि, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी महेंद्र अग्रवाल , संगीत सिंह ठाकुर , घनश्याम बंसल , संजय अग्रवाल सालर , समीर सिंह ठाकुर , पदम अग्रवाल , विकास थवाईत, उपस्थित थे । मंच संचालन भाजपा कनकबीरा मंडल अध्यक्ष रामकुमार थुरिया जी ने किया । इस अवसर पर पुलिस कप्तान आंजनैय वैष्णव ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए कहा कि – ऐसे कार्यक्रम समाज के कमजोर वर्गों को राहत पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि – आगे भी इसी तरह के जनहित कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे ।




