सी पी एम कला एवं विज्ञान कॉलेज योग विज्ञान के विद्यार्थियों ने प्रवीण्य सूची मे स्थान दर्ज कर सारंगढ़ क्षेत्र को किया गौरवान्वित

सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त एवं शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्धता प्राप्त सी पी एम कला एवं विज्ञान महाविद्यालय सारंगढ़ योग विज्ञान के छात्रों ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय की पी जी डिप्लोमा इन योग साइंस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है l कॉलेज मे योग विज्ञान कुल 5 छात्रों ने टॉप 10 रैंक में स्थान प्राप्त कर संस्थान सी पी एम कला एवं विज्ञान महाविद्यालय सारंगढ़ का नाम रोशन किया है l योग विज्ञान से ओमकांत तिवारी ने विश्वविद्यालय मे द्वितीय स्थान , जया वैष्णव विश्वविद्यालय मे चतुर्थ स्थान, कु यामिनी साहू विश्वविद्यालय मे छठवां स्थान, कु गीतांजलि साहू ने विश्वविद्यालय मे आठवां स्थान, प्रसिद्ध प्रधान ने विश्वविद्यालय मे दसवां स्थान हासिल किया उपरोक्त सभी छात्र प्रमाण पत्र के द्वारा सम्मानित किया जायेगा l
महाविद्यालय के चेयरमेन श्री किरण कुमार जायसवाल जी ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा यह विगत 25 वर्षो से संचालित सी पी एम कला एवं विज्ञान महाविद्यालय सारंगढ़ की शिक्षा गुणवत्ता, विद्यार्थियों की मेहनत और शिक्षकों के समर्पण का परिणाम है हम अपने होनहार छात्रों पर गर्व महसूस कर रहे हैं जिन्होंने हमारे महाविद्यालय का नाम रोशन किया l तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं l महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री ऋषि शुक्ला ने विश्वविद्यालय परीक्षा मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया ।
टॉप 10 में कुल पांच छात्रों ने अपना स्थान बनाया चयनित समस्त छात्र-छात्राओं को बधाई शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया l छात्रों ने कहा कि इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और नियमित पढ़ाई को देते हैं l तथा महाविद्यालय में संगठित ढंग से नियमित पढ़ाई और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास को महत्वपूर्ण बताया l महाविद्यालय परिवार में इस उपलब्धि के बाद सारंगढ़ अंचल मे हर्ष का माहौल है