CHHATTISGARHSARANGARH
ओडिसी डांस में शिप्रा नंदे ने प्रथम आकर जिले को किया गौरान्वित
*”प्रखरआवाज@न्यूज”*
सारंगढ न्यूज़/ नगर कि प्रतिभावान छात्रा एवं आशोका पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत 6वी की छात्रा कुमारी शिप्रा नंदे पिता संजय नंदे, माता राजलक्षी नंदे
के द्वारा न्यायधानी बिलासपुर में आयोजित (प्रणबम – डांस प्रतियोगता कृषि विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में डांस प्रतिभागी बनकर ओडिसी मे प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही 4.9.22 मे डांस केटेगरी में सबलपूर (ओडिसा) में आयोजित उत्कल जोहार परिवार नुवा-खाई भेट-गाठ त्यस्वनी हाल आडोटोरियम में छतीसगढ़ से गेस्ट कलाकार के रुप में कार्यक्रम की प्रस्तुति दी और वहा खुब बधाई की पात्र बनी।
ट्रॉफी और प्रशस्ती पत्र से सम्मानित हुई तो वही उनकी गुरु डॉ प्रियंका पंडा ने भी बच्ची को बधाई दी और समिति के द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा भी की गई।