
रायपुर, 18 जनवरी। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 19 जनवरी को कैबिनेट बैठक होने जा रही है। यह बैठक मंत्रालय में सुबह 11:30 बजे आयोजित की जाएगी। खास बात यह है कि 19 जनवरी रविवार होने के बावजूद मंत्रालय खुलेगा, जो एक दुर्लभ अवसर होगा।
कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री सचिवालय, सभी 10 मंत्रियों के विभाग समेत वे विभाग शामिल होंगे, जिनके प्रस्ताव एजेंडा में शामिल किए गए हैं। इन विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी रविवार को मंत्रालय में उपस्थित रहेंगे।
चुनावी आचार संहिता से पहले अहम निर्णय संभव
रविवार को बैठक बुलाने का मुख्य कारण आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की आचार संहिता को माना जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग 20 जनवरी को सुबह इन चुनावों की घोषणा करेगा। आचार संहिता प्रभाव में आने के बाद सरकार किसी नए काम का ऐलान नहीं कर सकेगी और न ही कोई बड़ा निर्णय ले पाएगी। ऐसे में यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिसमें संभावित विकास योजनाओं और प्रशासनिक फैसलों को अंतिम रूप दिया जा सकता है।
सरकार इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर सकती है, जिससे चुनाव पूर्व आवश्यक निर्णय लिए जा सकें।