कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने बिलाईगढ़ में रीपा योजना के कार्यों का किया निरीक्षण
“प्रखरआवाज@न्यूज”
रोहिना और बेलटिकरी गौठान में रीपा योजनांतर्गत कार्यों को शीघ्रता से प्रारंभ करने के दिए निर्देश
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 24 फरवरी 2023/ राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना’ के अंतर्गत सभी जिलों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण किया जा रहा है, इसमें ग्रामीण क्षेत्रों के चयनित गौठानों को आजीविका के केन्द्र के रूप में विकसित करने की कवायद जारी है। गौठानों में वर्मीकम्पोस्ट, मुर्गी पालन, बकरी पालन, कृषि उत्पादों और वनोपजों के प्रसंस्करण एवं ग्रामोद्योग संबंधी कार्य किये जाने हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से बड़ी संख्या में स्व-सहायता समूह की महिलाओं और ग्रामीण युवाओं को रोजगार और आय के अवसर प्रदान करने की सरकार की मंशा है।
इसी क्रम में रीपा योजना अंतर्गत प्रत्येक विकासखण्ड में दो रीपा गौठान स्थापित किया जाना है। बिलाईगढ़ विकासखण्ड का रोहिना गौठान और बेलटिकरी गौठान रीपा के योजनागत कार्यों हेतु चयनित है। उक्त गौठानों के निरीक्षण हेतु कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी बिलाईगढ़ प्रवास पर रहीं। इस दौरान उन्होंने रीपा योजना अंतर्गत चले रहे निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया एवं निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूरा कर वहाँ किए जाने वाले आजीविका संबंधी गतिविधियों के संबंध में चर्चा की। बेलटिकरी गौठान में शेड निर्माण किया जा रहा है जिसमें मिनी राइस मिल, फ्लाई एश और बॉटलिंग प्लांट लगाया जाएगा, इसके अलावा रोहिना स्थित गौठान में दोना पत्तल, पेपर कप एवं ग्लास, कपड़े धोने का साबुन, सर्फ एवं मसाला उद्योग स्थापित किया जाएगा। कलेक्टर ने दोनों गौठानों में प्रस्तावित कार्यों को जल्द से जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित सभी विभागीय पदाधिकारियों को कहा कि इन गौठानों को जिले के मॉडल गौठान की तरह विकसित किया जाना है, इसलिए सभी गंभीरता से कार्य करते हुए समय-सीमा का ध्यान रखें। उक्त निरीक्षण के दौरान बिलाईगढ़ जनपद सीईओ सुश्री योगेश्वरी बर्मन, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री पी.के.घृतलहरे, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अधिकारी श्री शैलेन्द्र वर्मा, परियोजना अधिकारी श्री किशन जायसवाल एवं गौठान समिति के सदस्य उपस्थित रहे।