कलेक्टर डॉ.सिद्दीकी ने लोगों से कोविड-19 से सतर्क रहने की अपील की
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 12 अप्रैल 2023/ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने आज कलेक्टोरेट में जिले के कार्यों के प्रगति का समय सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने जिले के सभी जनपद एवं नगरीय निकायों में बेरोजगारी भत्ता से प्राप्त आवेदन, स्वीकृत एवं लंबित प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। इसी प्रकार कलेक्टर ने राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों से प्राप्त आवेदन, पोर्टल में एन्ट्री, स्वीकृति आदि के संबंध में सभी सीईओ और सीएमओ से जानकारी ली।
कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने कहा कि सभी सतर्क रहे, कोविड-19 के संक्रमण दर की रोकथाम एवं बचाव के लिए स्वास्थ्य अमला को आवश्यक तैयारियां, ऑक्सीजन सिलेंडर, आईसोलेशन बेड, टेस्टिंग, आरटीपीसीआर जांच, आवश्यक उपकरण आदि की इंतजाम करने, जहां कैंप की जरूरत वहां कैंप करने के लिए कहा। डॉ. सिद्दीकी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को अस्पताल परिसर में बिजली की निरंतर आपूर्ति करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि वे कोविड-19 से सतर्क एवं जागरूक रहें, जांच कराएं। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अधीन राज्य शासन के योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यों का निराकरण अपने स्तर पर शीघ्र करें।