CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH
कलेक्टर श्री चौहान के निर्देश पर जिले में हर माह के द्वितीय शनिवार को होगा मेडिकल कैंप
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 3 फरवरी 2024/कलेक्टर श्री के एल चौहान के निर्देश पर स्वास्थ्य और समाज कल्याण विभाग ने अमल करना शुरू किया, जिसके परिणाम के रूप में अब सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में जिला मेडिकल बोर्ड का स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को सिविल अस्पताल सारंगढ़ में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। इसमें शिशु, नेत्र, अस्थि (हड्डी) और ऑडियो लॉजिस्ट विशेषज्ञ डॉक्टर और उनके सहयोगी उपस्थित रहेंगे। इससे दिव्यांग सहित आम नागरिकों को इलाज में सुविधा और चिकित्सा प्रमाण पत्र बनाने में सुविधा मिलेगा। इसके साथ ही साथ इस कार्य के लिए रायगढ़ जाने की जरूरत नहीं होगा। इस आशय के आदेश सिविल सर्जन रायगढ़ ने जारी किया है।