
सारंगढ़। नरेंद्र मोदी की जन्म दिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 24 गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा का कार्यक्रम भाजपा द्वारा चलाया जा रहा है । उसी कड़ी सारंगढ़ विधानसभा मे ग्राम उलखर के कबीर चौक में स्वास्थ शिविर लगाया गया जो सुबह 10 बजे से 4 बजे तक लगाया गया था ।जिसमे दिनभर ग्रामीणों कि भीड़ लगी रही और लगभग 125 मरीजो ने अपना चेकप करा लाभ लिया । शिविर में डॉ मनहर , डॉ धवर , नर्सिंग डिपार्टमेंट से युगेस कुमार और स्वास्थ्य डिपार्टमेंट के स्टॉप उपस्थित थे ।
इस कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री निखिल कुमार बानी जो सेवा पखवाडा के सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिला के सहसंयोजक भी है और साथ मे कोसीर मंडल के महामंत्री शिवम चंद्रा ,वैजंती लहरे , राजु निषाद , उलखर की मितानीन उर्मिला चंद्रा और भाजपा सदस्य पहुचे शिविर की सराहना ग्राम केनागरिकों ने की आगे भी शिविर लगाने के लिए बोलने लगे।आगे भी शिविर का आयोजन किया जाएगा भाजपा नेताओ द्वारा बोला गया । निखिल बानी द्वारा सभी डाक्टर व भाजपा के सदस्यओ को शिविर का सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।