CHHATTISGARHSARANGARH

आखिर क्यों डीडीसी प्रत्याशी मोहन पटेल के साथ जनता का जुड़ रहा हुजूम ?

क्षेत्र क्र 8 में सादगी और व्यवहारिक प्रत्याशी मोहन पटेल का सघन जनसंपर्क

माँ नाथलदाई ट्रस्ट के अध्यक्ष और तीन बार बीडीसी रहकर जनता की सेवक की बनाई पहचान

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में क्षेत्र क्र 8 टीमरलगा नवरंगपुर गोंडा क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी मनमोहन सिंह पटेल के जन संपर्क में ग्रामीणों का हुजूम इकट्ठा होने लगा है। मोहन पटेल वैसे तो आदिशक्ति मां नाथल दाई मंदिर के ट्रस्टी अध्यक्ष और तीन बार के बीडीसी रहकर सीधे-सीधे हर क्षेत्र की जनता से जुड़े रहे हैं। अघरिया समाज में एक युवा तुर्क समाजसेवी के रूप में सदैव सहभागिता निभाएं बल्कि अपने बहुत ही हंसमुख मिलनसार सादगी पूर्ण एक स्वच्छ छवि के नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई।

आम जनता से आम आदमी के रूप में मिलना, लोगों की समस्या के लिए तत्काल अधिकारियों को संपर्क करना और सभी से मधुर संबंध रखना उनके व्यवहार में है। ठेठ ग्रामीण की परिभाषा के साथ – साथ चुनावी रणभूमि में भी अपने प्रचार और अपने स्वभाव को लेकर यह चर्चित रहे हैं। इनके जनसंपर्क के दरमियान लोगों का सीधे-सीधे इनसे जुड़ाव उनकी खूबियों को बयां करता है। राजनीतिक पंडितों की माने तो मनमोहन सिंह पटेल निरंतर अपने क्षेत्र से सघन जनसंपर्क के माध्यम से बढ़त का ग्राफ ऊंचा कर रहे हैं। बुजुर्गों के मार्गदर्शन में युवाओं के साथ माता बहनों के बीच कर्मठता के साथ उगता सूरज छाप के निशान पर मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button