
सारंगढ़। नगर के समाजसेवी स्व. पवन केजरीवाल की स्मृति में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन केजरीवाल परिवार की ओर से किया गया है । निशुल्क स्वास्थ्य शरीर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति रहेगी । जिसमें डॉ.अमित अग्रवाल एमबीबीएस, डॉ. अनिमेष चौधरी एमबीबीएस एमडी, डॉ. राकेश कुमार पटेल एमबीबीएस एमडी, डॉ. अनूप अग्रवाल एमबीबीएस, डॉ. भारती अग्रवाल एमबीबीएस, डॉ.दिनेश पटेल एमबीबीएस उपस्थित रहेंगे।
इस विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में केजरीवाल परिवार की ओर से बताया गया है कि – मरीजों को निशुल्क दवाइयों का वितरण किया जाएग, साथ ही साथ शिविर में आए सभी लोगों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की जाएगी, मरीज अपना पुराना रिपोर्ट साथ में अवश्य लाएं । कार्यक्रम 29 सितंबर 2024 दिन रविवार को रखा गया है । पंजीयनहेतु मां दुर्गा क्लिनिक पोस्ट ऑफिस के पास से संपर्क किया जा सकता है । कार्यक्रम स्थल शिवा इन लाज रायगढ़ रोड सारंगढ़ गणेश राइस मिल परिसर पर किया गया है ।जिसके लिए आप 89821 99980 नंबर से संपर्क कर अपना पंजीयन कर सकते हैं । समय दोपहर 12 बजे से शांम 4 बजे तक यह शिविर चालू रहेगी ।