छ.ग.ओबीसी हित के लिए ओबीसी जिलाध्यक्ष सतीश यादव के द्वारा मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ ओबीसी महासभा जिला युवा अध्यक्ष सतीश यादव के द्वारा मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी कलेक्ट्रेट में जाकर दिय ओबीसी युवा जिला अध्यक्ष सतीश यादव ने मांग करते हुए कहा कि ओबीसी वर्ग को 51 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाए। देश के विकास में एवं आरती रूप से देश की अर्थव्यवस्था में रीढ़ की हड्डी की तरह अति महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले मतदाता एवं पिछड़ा वर्ग के लगभग 52% आबादी छत्तीसगढ़ प्रदेश में निवासरत है साथ ही वर्तमान में प्रदेश के मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष गृह मंत्री उच्च शिक्षा मंत्री एवं बहुत से विधायक गण ओबीसी समुदाय से आते हैं समान परिस्थितियों के बावजूद भी ओबीसी के लोगों युवाओं एवं छात्र छात्राओं के हितों को लगातार कुठार घाट किया जा रहा है इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई की जाए ओबीसी आरक्षण अधिनियम को संविधान की 9वीं अनुसूचि में जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश विधानसभा में विशेष सत्र बुलाकर आरक्षण का प्रवधान किया जाए। ओबीसी वर्ग की आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक और शैक्षणिक रूप से गणना कर आंकड़े सार्वजनिक किए जाएं।