CHHATTISGARHSARANGARH
जल्द बनेंगे भटगाँव,टुंडरा व सोनाखान तहसील कार्यालय भवन-चंद्रदेव राय
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ भटगांव न्यूज़/हमारे विधायक राय जी के प्रयास से हुआ स्वीकृत करोड़ों की राशि संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने तहसील कार्यालय भवन स्वीकृत करने मुख्यमंत्री मान श्री भुपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ शासन का आभार व्यक्त किया है ! यह पहली बार ऐसा हुआ कि नवीन तहसील भी और तहसील कार्यालय भवन भी मानो धी और शक्कर एक साथ मिला हो ,यदी इसे कोई कर सकता है तो वह मुख्यमंत्री मान श्री भुपेश बघेल जी व बिलाईगढ़ विधानसभा के संघर्ष शील ,सक्रिय ,लोकप्रिय विधायक चंद्रदेव राय ही कर सकते हैं ।क्षेत्र में बड़ी सौग़ात दिलाये जाने पर विधानसभा के समस्त क्षेत्र वासियों ने मान मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी व राजस्व मंत्री,लोक निर्माण मंत्री व स्थानीय माटी पुत्र विधायक चंद्रदेव राय जी गुरुजी के प्रति आभार व्यक्त किया है ।