जिपं अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने मंत्रालय में जल संसाधन सचिव से ई कार्यालय, किकारी, केडार, पुटका व विश्रामगृहो के सौंदर्यीकरण की रखी मांग,सचिव ने एक माह में पूरा करने दिया आश्वासन

सारंगढ़ न्यूज़/ जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय ने मंत्रालय में जल संसाधन सचिव से ई कार्यालय, किकारी, केडर, पुटका व विश्रामगृहो के सौंदर्यीकरण की रखी मांग।आज मंत्रालय में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय द्वारा जल संसाधन विभाग के सचिव राजेश कुमार टोप्पो से मुलाकात कर जिले के लिए कार्यपालन अभियंता (Executive Engineer) कार्यालय की स्थापना एवं जिले के कंकारी जलाशय, केडार बांध, पुटका जलाशय का शौंदयीकरण विश्राम गृह जैसे महत्वपूर्ण कार्य हेतु प्रमुखता से विषय रखा गया। सचिव द्वारा आश्वासन दिया गया कि आगामी 1 माह के भीतर जिले में कार्यपालन अभियंता (Executive Engineer) कार्यालय की स्थापना की जाएगी एवं कंकरी जलाशय, केदार बांध, पुटका जलाशय का शौंदयीकरण विश्राम गृह जैसे महत्वपूर्ण कार्य को आगामी बजट में शामिल करने का आश्वासन दिया गया।
विभागीय कार्यों एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सर्वांगीण विकास के लिए छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को क्षेत्रवासी की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय द्वारा आभार प्रकट किया गया। यह निर्णय जिले के विकास कार्यों को नई गति प्रदान करेगा और आम नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा।




