कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के निर्माणाधीन फिकल स्लज मैनेजमेंट यूनिट का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने शीघ्र पूर्णता के निर्देश दिए, ग्रामीण स्वच्छता को लेकर उठाया बड़ा कदम
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 4 जून 2025 – स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत बिलाईगढ़ विकासखंड में निर्माणाधीन फिकल स्लज मैनेजमेंट यूनिट का कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने औचक निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत गिरसा में लगभग 39 लाख रुपये की लागत से निर्मित यह यूनिट, सेफ्टी टैंक वाले शौचालयों से निकलने वाले मलीय कीचड़ का व्यवस्थित प्रबंधन सुनिश्चित करेगी।
कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने जनपद पंचायत के सीईओ प्रतीक प्रधान को कार्य को तत्काल पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूह की प्रगति का भी जायजा लिया और ग्रामीण क्षेत्र की स्वच्छता व सफाई के प्रति महिलाओं की भूमिका की सराहना की। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंद्रजीत बर्मन, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन निमिष कुमार, स्थानीय सरपंच, सचिव एवं ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
ग्रामीण क्षेत्रों में फिकल स्लज मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना का उद्देश्य मलीय कीचड़ के उचित निष्पादन के साथ स्वच्छता में सुधार लाना है। सभी विकासखंडों में इस तरह की यूनिटें स्थापित की जा रही हैं, जिनके माध्यम से डी स्लज वाहन न्यूनतम शुल्क पर सेफ्टी टैंक की सफाई कराते हैं। इस पहल से ग्रामीणों को साफ-सफाई की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी और स्वास्थ्य संबंधित जोखिम भी कम होंगे।