जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल ने भाजपा जिला कार्यकारिणी का किया विस्तार

“प्रखरआवाज@न्यूज़”
वरिष्ठता के साथ युवा चेहरों को मिला अवसर
भाजपा के वरिष्ठ नेता भुवन मिश्रा प्रवक्ता, संतोषी खटकर डीडीसी बनी मंत्री
अमित तिवारी द्वारिका साहू महामंत्री, मनोज जायसवाल दीनानाथ खूंटे मनोहर पटेल स्वप्निल उपाध्यक्ष, निखिल बानी कोषाध्यक्ष
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव के अनुमोदन उपरांत जिला पदाधिकारियो की नियुक्ति जिलाध्यक्ष ज्योतिलाल पटेल द्वारा किया गया है। जिसमे दीनानाथ खूंटे, मनोज जायसवाल, प्रेमलता नेताम, मनोहर पटेल, स्वप्निल स्वर्णकार, चंचला महिलाने को जिला उपाध्यक्ष, अमित तिवारी व द्वारिका साहू महामंत्री तथा रामनारायण देवांगन, रेवती चन्द्रा, संतोष चौहान, चन्द्रिका सिंह ठाकुर, विलास सारथी, संतोषी खटकर सभी मंत्री व निखिल केशरवानी कोषाध्यक्ष, मोहन पटेल सह कोषाध्यक्ष, चिन्ताराम साहू कार्यालय मंत्री तथा भुवनलाल मिश्रा प्रवक्ता बनाए गए है।
उक्त नियुक्ति को लेकर ज्योति पटेल जिला अध्यक्ष ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी के उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने प्रेस को जानकारी दी कि इसके अलावा सोशल मीडिया मीडिया जैसे अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी जल्द नियुक्ति होगी कार्यकारिणी में महिलाओं के साथ युवाओं और वरिष्ठ जनों को भी विशेष महत्व दिया गया है।