छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, रायपुर-बिलासपुर रेड जोन में शामिल

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। मंगलवार को राज्यभर में 7 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे कुल सक्रिय मामलों की संख्या 69 तक पहुंच गई है। इनमें 48 मरीज वर्तमान में संक्रमित हैं, जबकि 21 लोग ठीक हो चुके हैं। रायपुर और बिलासपुर में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इन जिलों को “रेड जोन” घोषित किया है।
इन जिलों में मिले नए मरीज
ताजा रिपोर्ट के अनुसार:
रायपुर से 2
बिलासपुर से 3
दुर्ग और बेमेतरा से 1-1 मरीज मिले हैं।
बीते तीन दिनों में राज्य में कुल 20 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा मामले शुक्रवार, 6 जून को दर्ज किए गए थे, जब रायपुर से 11 और बिलासपुर से 5 मरीज सामने आए।
प्रशासन हाई अलर्ट पर, मॉकड्रिल शुरू
संभावित स्थिति को भांपते हुए राज्य प्रशासन ने स्वास्थ्य सेवाओं को हाई अलर्ट मोड पर रखा है। सरकारी अस्पतालों, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कर्मचारियों को कोविड प्रोटोकॉल की त्वरित ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके साथ ही अस्पतालों में इमरजेंसी हालात से निपटने के लिए मॉकड्रिल भी की जा रही है।
जिलावार सक्रिय मामलों की स्थिति:
रायपुर: 20
बिलासपुर: 16
दुर्ग: 8
बालोद: 1
बेमेतरा: 1
बस्तर: 1
महासमुंद: 1
इनमें से 43 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज ले रहे हैं, 4 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है, जबकि एक गंभीर मरीज को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
नए वेरिएंट JN.1 को लेकर सतर्कता
कोविड के नए वेरिएंट JN.1 को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। मेकाहारा अस्पताल के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. आर.के. पांडा ने बताया कि अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं। हालांकि, डायबिटीज, अस्थमा, हृदय रोग या धूम्रपान की लत वाले मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
स्वास्थ्य विभाग की नागरिकों से अपील:
हल्के लक्षणों पर भी तुरंत कोविड जांच कराएं।
मास्क का प्रयोग करें।
नियमित रूप से हाथ धोएं।
भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।