छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
धारासीव में भोजली विसर्जन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हुआ

धारासीव (बिलाईगढ़) आज धारासीव में भोजली विसर्जन बड़े ही हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ संपन्न हुआ। सुबह से ही गाँव के लोग रंग-बिरंगे परिधानों में एकत्रित हुए। महिलाएँ सिर पर सजी-धजी भोजली लेकर शोभायात्रा में शामिल हुईं। ढोल-नगाड़ों की गूंज और गीत-संगीत के बीच, ग्रामीणों ने मिलजुलकर इस लोकपर्व को मनाया।
विसर्जन स्थल पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद भोजली का जल में विसर्जन किया गया। इस अवसर पर ग्राम की सुमन बाई साहू ने कहा, “भोजली हमारा पुरातन लोकपर्व है, इसे हम पूरे मन से निभाते हैं ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी अपनी संस्कृति से जुड़ी रहें।” वहीं युवा नंदकुमार पटेल ने कहा, “इस पर्व में सबसे खास बात यह है कि पूरा गाँव एक साथ आता है, भेदभाव भूलकर।”
पूरे आयोजन में आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।