आकाश शर्मा के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने पर जिला युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने अस्पताल में मरीजों किया फल वितरण

“प्रखरआवाज@न्यूज”
29 अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष का मनाया जाएगा जन्मदिन – ललित साहू
सारंगढ़ न्यूज/ विगत दिनों युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ का चुनाव परिणाम आने के बाद कल दिनांक 26 अक्टूबर को दिल्ली में साक्षात्कार होने के बाद छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में आकाश शर्मा की नियुक्ति हुई है। जिसके खुशी के उपलक्ष्य में सारंगढ़-बिलाईगढ़ के जिला व विस युवा कांग्रेस के पदाधिकारीयो एवं सदस्यों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ में मरीजों को फल वितरण कर आकाश शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। तो सर पर उक्त अवसर पर युवा कांग्रेस के नेताओं ने मरीजों से हाल जाना स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली अस्पताल परिसर की स्वच्छता की जानकारी ली और मरीजों को आश्वासित कर उनका मनोबल बढ़ाया। आगामी 29 अक्टूबर को युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर उसे यादगार बनाने समाज से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करने की चर्चा की। उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी गोल्डी नायक महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ललित साहू, जिला उपाध्यक्ष विजय विक्की पटेल पंच व सरपंच संघ सचिव, जिला महासचिव प्रकाश तिवारी, बिनोद भारद्वाज, राकेश जाटवर, विधान सभा उपाध्यक्ष राजेंद्र वारे, महासचिव योगेश मनहर, डेविड वर्मा, रामसिंग ठाकुर, इमरान खान, एन.एस. यू.आई धरमजयगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष सत्पुरुष महर्षि, हेमंत चंद्रा, जितेंद्र पुरइन, सागर दीवान, अंकित पटेल, मंजीत, देवचरन, शैलेन्द्र, कमलेश एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
