अवैध गांजा परिवहन पर डोंगरीपाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 90 किलो गांजा और वाहन जब्त

सारंगढ़-बिलाईगढ़। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में डोंगरीपाली पुलिस ने 16 जनवरी 2025 को बड़ी कार्रवाई करते हुए 90 किलो 5 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा और एक बोलेरो पिकअप वाहन जब्त किया है। अज्ञात आरोपी, जो सोहेला (ओडिशा) मार्ग से छत्तीसगढ़ होते हुए गांजा की तस्करी कर रहा था, मौके से फरार हो गया।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
डोंगरीपाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की बोलेरो पिकअप (क्रमांक सीजी 04 एनए 2955) में गांजा की तस्करी हो रही है। सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम लेन्धरजोरी के पास बैरिकेडिंग कर वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक तेजी से वाहन भगा ले गया। कुछ दूरी पर चालक वाहन को जंगल में छोड़कर फरार हो गया।
92 पैकेट गांजा बरामद
पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो गुप्त चेंबर में 92 पैकेट संदिग्ध मादक पदार्थ मिला। गवाहों के समक्ष तौल करने पर 89 पैकेट में प्रत्येक 1 किलोग्राम तथा 3 छोटे पैकेट में कुल 90 किलो 5 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 18 लाख रुपये आंकी गई है।
कानूनी कार्रवाई और जांच जारी
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बोलेरो पिकअप वाहन और बरामद गांजा को जब्त कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 02/2025, धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी की तलाश जारी है और शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस कार्रवाई में थाना डोंगरीपाली के उपनिरीक्षक छोटेलाल सिदार, प्रधान आरक्षक बुधराम बंजारे, आरक्षक पवन बंजारे, आरक्षक सुदर्शन राणा और समस्त थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अपनी मुहिम तेज कर दी है और आम जनता से अपील की है कि वे नशा तस्करी की सूचना तत्काल पुलिस को दें।