CHHATTISGARHSARANGARH
बंधापाली,सालर,कनकबीरा उपकेंद्र की विद्युत् सप्लाई रहेंगी बाधित, इतने बजे आएगी लाइट
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
बंधापाली,सालर,कनकबीरा उपकेंद्र की विद्युत् सप्लाई रहेंगी बाधित, इतने बजे आएगी लाइट
सारंगढ न्यूज़/विद्युत् विभाग अधिकारी श्री पी सी महानंदे से प्राप्त जानकारी के अनुसार 220kv रायगढ़ में आवश्यक कार्य हेतु आज 25.6.2022 को दोपहर 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 33kv कनकबीरा फीडर अति आवश्यक मेंटेनेन्स के कारण बंद रहेगी। बंधापाली,सालार, और कानकबीरा उपकेंद्र से संबंधित उपभोक्ताओं का लाइन प्रभावित होगी जिसके लिए विभाग ने खेद व्यक्त की है।