चंद्रनाहू (चंद्रा) समाज के नवनियुक्त पदाधिकारीयों को मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने दिलाई शपथ

विशाल रक्तदान शिविर में 291 लोगो ने किया रक्तदान
सारंगढ़ से केंद्रीय युवा उपाध्यक्ष योगेश्वर, रामेश्वर, सह-सचिव डोरीलाल सह कोषाध्यक्ष सोहन, पुष्कर व सुशील, पुष्कर ने ली शपथ
सारंगढ़ – दिनांक 03 सितंबर को न्यू मंगल भवन जोन कार्यालय बालकोनगर कोरबा में चंद्रनाहू (चंद्रा) समाज श्री रामरतन चंद्रा जी (केंद्रीय अध्यक्ष चंद्रनाहू चंद्रा विकास महासमिति) द्वारा मनोनीत केंद्रीय पदाधिकारियों तथा केंद्रीय युवा अध्यक्ष श्री सौरभ चंद्रा जी एवं केंद्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती सेवती चंद्रा जी द्वारा मनोनीत समस्त केंद्रीय व जिला युवा पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण वाणिज्य व उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन जी के मुख्य आतिथ्य में समाज के गरिमामयी सदस्यों के बीच सम्पन्न हुआ, इस समारोह में कोरबा चंद्रा समाज के साथ ही साथ चंद्रा समाज के दूर दराज के विभिन्न गांव / शहर से आए हुए समस्त क्षेत्रों के चंद्रा समाज के लोग शामिल हुए और पदाधिकारियों के शपथ के साक्षी बने।
सारंगढ़ से केंद्रीय युवा उपाध्यक्ष योगेश्वर चंद्रा, रामेश्वर चंद्रा, सह-सचिव डोरीलाल चंद्रा,सह कोषाध्यक्ष सोहन चंद्रा, पुष्कर चंद्रा, प्रीत चंद्रा के साथ जिला कार्यकारिणी से आशीष चंद्रा,सुशील चंद्रा, रमेश चंद्रा, भुवनेश्वर चंद्रा, पुष्कर चंद्रा, पप्पू चंद्रा ने शपथ ली।
चंद्रा समाज मानव सेवा में हमेशा समर्पित रहता है इसको ध्यान में रखते हुए शपथ ग्रहण के साथ ही साथ विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन कर 291 लोगो ने रक्तदान किया सभी रक्तदाताओं को टिफिन बाक्स व हेलमेट के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।।
मंत्री श्री लखन लाल देवांगन जी द्वारा समाज के पदाधिकारियों को शपथ दिलाने के पश्चात अपने उद्बोधन में केंद्रीय अध्यक्ष श्री रामरतन चंद्रा जी के द्वारा किए जा रहे सामाजिक सेवा, मानव सेवा के स्थान पर्यावरण सेवा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके तृतीय कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।
इसी कार्यक्रम के बीच समाज की महिलाओं द्वारा तीज मिलन समारोह कर विभिन्न प्रतियोगिता ( डांस ,कुर्सी दौड़ ) पेश किया गया तथा उन्हे उपहार प्रदान किया गया।।।
समाज के हर्ष चंद्रा बतौर अभिनेता छत्तीसगढ़ी फ़िल्म संघर्ष एक जंग में मुख्य भूमिका में हैं वो युवाओं को अपनी ओर आकर्षित किये।अंत में क्षेत्रीय सचिव श्री राकेश चंद्रा जी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों तथा सामाजिक माता बंधुओ का आभार प्रकट किया गया।