भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित क्षतिग्रस्त मकानों की तत्काल मुआवजा देने की मांग
“प्रखरआवाज@न्यूज”
डोंगरीपाली/ छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की कहर पसरा हुआ हैं ।आय दिन लोगो का जनजीवन प्रभावित हो रही है । सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के नदी किनारे बसे अधिकांश गाँव डूबने की कगार में है। भारी बारिश की बजह से कई घर टूट कर नुकसान हो रहा है एवं नंदी किनारे वाले गाँव के बकरी मुर्गा एवं पालतू पशुओ अन्य समान भी पानी मे बह जाता है।जिससे ध्यान में रखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गोपाल बाघे ने सारंगढ़ डिप्टी कलेक्टर टी आर महेशरी से भेंट कर अधिक वर्षा से क्षतिग्रस्त मकान की हितग्राहियों को एवं नदी के उफान से बहे समान की पंचनामा कर तत्काल बाढ़ राहत कोष से मुआवजा देने की मांग की है। छत्तीसगढ़ सरकार ने नदी किनारे बसे गांव को एलर्ट कर दिया गया कि नदी में पानी और तेज होगी और अधिकांश गांव पानी मय हो सकती हैं ।