भूपेश बघेल जी ने छग की लोक परंपरा एवं ओलंपिक खेलों को किया जीवित – चंद्रदेव राय
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
नगरी क्लस्टर स्तरीय ओलंपिक स्पर्धा का चंद्रदेव राय ने किया पुरस्कार वितरण
सारंगढ़ न्यूज़/छत्तीसगढ़ क्लस्टर स्तरीय ओलंपिक प्रतिस्पर्धा का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मा.चंद्रदेव राय संसदीय सचिव ने खिलाड़ी को पुरस्कृत किया सर्वप्रथम जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त कलेक्टर निष्ठा पांडे जी ने संसदीय सचिव चंद्रदेव राय जी को गुलदस्ता भेंट कर आत्मीय अभिवादन किया तत्पश्चात समस्त अतिथियों पुरषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य, श्रीमती मंजू मालाकार जनपद अध्यक्ष, श्रीमती सोनी अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष, श्रीमती अनीका भारद्वाज जिला पंचायत सभापति, श्रीमती बैजंती नंदू लहरें जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस नेताओं पार्षदों ने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर पुष्पहार पहनाया और अरपा पैरी के धार राजकीय गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ नगर पालिका सीएमओ सारंगढ़ मनीष गायकवाड ,बिलाईगढ़ सीएमओ संजय सिंह, भटगांव सीएमओ श्रीमती मधुलिका सिंह चंदेल, जीवन यादव सीएमओ बरमकेला, श्रीमती डेजी रानी जांगड़े ओएसडी जिला शिक्षा अधिकारी, मुकेश कुर्रे एबीईओ, विजय चौधरी थाना प्रभारी ,संजू पटेल एडीईओ जनपद, नगर पालिका के अधिकारियों ने आगंतुक अतिथियों मंचासीयो का पुष्पहार से अभिवादन किया मंच को श्रीमती सोनी अजय बंजारे ने उद्बोधन कर कहा की भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ खेलों को नई पहचान दी है
हमारे छत्तीसगढ़ की जनता और छोटे-छोटे बच्चों को छत्तीसगढ़ के रीति-रिवाजों और खेलों से फिर से परिचय करवाया है हम सभी उनका आभार जताते हैं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चंद्रदेव राय जी संसदीय सचिव ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ की भाषा बोली लोक परंपरा त्योहार और उनके साथ छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को जीवित कर दिया है आज की युवा पीढ़ी को पुरानी परंपराओं को सहेजने और उसे अपने बीच डालने का अवसर प्रदान किया है भंवरा खेल हो या बांटी कंचा या पिठ्ठूल या फिर कबड्डी रस्साकशी ,बिल्लस जैसे खेलों को छोटे बच्चों से लेकर 40 साल के युवाओं बुजुर्गों तक ओलंपिक स्पर्धा के माध्यम से हम सबकी भागीदारी सुनिश्चित की है जिले के क्रीड़ा अधिकारी युवा मितान क्लब के अधिकारी और साथी इनका प्रचार प्रसार कर बहुत ही सुनियोजित तरीके से इसका आयोजन की ।सभी को उक्त आयोजन और सभी बच्चों तथा युवा साथियों को प्रतिभागियों को मैं बधाई दूंगा आप और आगे तक जाओ हमारे जिले हम सभी का छत्तीसगढ़ सरकार का नाम रोशन करो सभी मंचासीन जनप्रतिनिधियों उपस्थित माता बहनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं युवा कांग्रेस के साथियों खेल अधिकारियों की उपस्थिति और सहयोग की सराहना करता हूं। तत्पश्चात सभी विजई खिलाड़ियों को माननीय चंद्र देवराय संसदीय सचिव नगरपालिका जनपद अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्यों ने पुरस्कार वितरण किया। मंच का सफल संचालन गोपाल स्वर्णकार पूर्व शिक्षक एवं विजय महिलाने ने किया। खिलाड़ियों के साथ खेल प्रशिक्षक कौशल ठेठवार, मोहन केवट, श्रुति चौबे ,आरती शुक्ला ,पूजा अकेला, ममता साहू, प्रमोद यादव व सभी खेल प्रशिक्षकों को भी प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया उक्त अवसर पर मंच में पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य ,श्रीमती मंजू मालाकार जनपद अध्यक्ष ,श्रीमती सोनी बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष, अनिका विनोद भारद्वाज सभापति जिला पंचायत, बैजन्ती नंदू लहरे जिला पंचायत सदस्य, संजय दुबे जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष, घनश्याम मनहर प्रदेश प्रतिनिधि, गोल्डी नायक जिला कांग्रेस महामंत्री, रामनाथ सिदार नपा उपाध्यक्ष ,युधिष्ठिर नायक सोनाखान ब्लॉक अध्यक्ष, अजय बंजारे विधायक प्रतिनिधि नगर पालिका, ललित साहू जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस, जनपद सदस्य , अभिषेक शर्मा जिलाध्यक्ष एनएसयूआई, पार्षद गण श्रीमती कमला किशोर निराला, श्रीमती शांति लक्ष्मण मालाकार, श्रीमती गीता थवाईत, श्रीमती सरिता शंकर चंद्रा, श्रीमती सरिता गोपाल, श्रीमती किरण नंदू मल्होत्रा, कमलकांत निराला, शुभम बाजपेई, एल्डरमैन गण श्रीमती प्रभा तिवारी,धीरज यादव, सरिता मल्होत्रा, मितेंद्र यादव, नंदू मल्होत्रा, किशोर निराला, महेंद्र थवाईत, रामसिंह ठाकुर, शंकर चंद्रा, महेंद्र गुप्ता, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गण राजकमल अग्रवाल, विजय विक्की पटेल वसीम मोहम्मद, जिला युवा कांग्रेस महासचिव गण प्रकाश तिवारी, हेमंत चंद्रा , राजेंद्र वारे, रामेश्वर चंद्रा, नवीन यादव, हर्ष यादव, डेविड वर्मा, जितेंद्र पुराइन, रामेश्वर पटेल नोनो, अशोक वर्मा शामिल हुए।