मरीज से हुए रूबरू, बीपी शुगर बड़ी समस्या नहीं आप डरो मत – डॉ कन्नौजे कलेक्टर

सीजीएमएससी द्वारा कछुआ गति से कराए जा रहे निर्माण कार्य पर जताई नाराजगी
मरीजो के खाने में बदलाव करने, नर्सों के ड्यूटी टाइमिंग में बदलाव के निर्देश
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ जिले के संवेदनशील कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे निरंतर स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर सजग दिखे हैं। स्वास्थ्य और शिक्षा में निरंतर गतिशीलता बनाए रखने के उद्देश्य से वे कार्यालय का औचक निरीक्षण करते आए हैं। आज एकाएक जिला कलेक्टर प्रशासनिक अमले के साथ सारंगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे उन्होंने हर एक कमरे, लैब, ओपीडी, एक्सरे, एन आर सी कक्ष, टीकाकरण, डायलिसिस, कैंटीन का निरीक्षण किया, उन्होंने मरीजों को दी जाने वाली दवाइयां की जानकारी ली जेनेरिक दवाइयां की निरंतर उपलब्धता के निर्देश दिए। उन्होंने कैंटीन में दी जाने वाली मरीजों के भोजन को देख उन में सब्जी को और बेहतर बनाने और पौष्टिक आहार देने के निर्देश दिए। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने मरीजों से मुलाकात की उन्हें मिलने वाली दवाइयां, चिकित्सकों की सुविधा, भोजन इत्यादि पर सवाल किया वहीं मरीज से उसके हाल-चाल जाना एक बीपी शुगर के मरीज को उसका मनोबल बढ़ाते हुए उक्त बीमारी को सामान्य बताया, कलेक्टर के इस तरह से आत्मीय मुलाकात से मरीज को अपनात्व का एहसास हुआ उन्होंने चिकित्सकों से मरीज और उनके पालकों के साथ उचित व्यवहार करने और स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रथम प्राथमिकता देने की बात कही। जिला कलेक्टर के साथ शिक्षा शर्मा डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम वर्षा बंसल, डॉ एफ आर निराला जिला चिकित्सा अधिकारी, डॉ दीपक जायसवाल सर्जन, नंदलाल इज़ारदार बीपीएम व प्रशासनिक अमला साथ रहा।




