महेश्वर नाग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व मनीष कंवर उपपुलिस अधीक्षक सारंगढ नियुक्त
नए जिले में एएसपी सहित पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ राज्य सरकार ने नए बनाए गए पांचों जिलों में पुलिस अधिकारियों की पदस्थापना आदेश जारी किया है। राज्य सरकार ने सक्ती, मानपुर – मोहला, खैरागढ़, मनेन्द्रगढ़ और सारंगढ़ जिले में एडिशनल एसपी, डीएसपी और एसडीओपी की पदस्थापना की है।
गौरतलब हो, कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ नए जिले को मूर्त रूप देते हुए राज्य शासन ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की है। सूत्रों के अनुसार अगले महीने जल्द ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले का दौरा है जहां वे नए कलेक्ट्रेट भवन का शिलान्यास सभा कार्यक्रम व रोड शो करेंगे। आज राज्य शासन ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर महेश्वर नाग जी को नियुक्त किया है श्री महेश्वर नाग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायगढ़ में पदस्थ रहे हैं वही कुनकुरी के एसडीओपी मनीष कंवर को उप पुलिस अधीक्षक सारंगढ नियुक्त किया गया है।