बरमकेला जंगल मार्ग पर पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से बने गहरे गड्ढे, दुर्घटनाओं का बढ़ा खतरा

पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से बरमकेला जंगल मार्ग पर बना मौत का गड्ढा, राहगीरों की बढ़ी परेशानी
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला जंगल मार्ग पर पीडब्ल्यूडी विभाग की घोर लापरवाही के कारण एक गहरा गड्ढा बन गया है, जिससे यहां दिन-रात वाहनों की आवाजाही से हादसों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। इस मार्ग पर चार पहिया वाहनों के ओवरटेक करना अत्यंत खतरनाक हो गया है, क्योंकि गड्ढा इतना गहरा और चौड़ा हो गया है कि वाहनों का संतुलन बिगड़ने से बड़े हादसे हो सकते हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग और ठेकेदार इस मार्ग की मरम्मत में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं और केवल अपने फायदे के लिए काम कर रहे हैं, जबकि वे लोगों की जान को खतरे में डालने से भी नहीं चूक रहे हैं। इस मार्ग से जंगल के बीच से गुजरने के कारण मोबाइल नेटवर्क भी कमजोर रहता है, जिससे किसी दुर्घटना की स्थिति में राहत और बचाव कार्य में दिक्कतें आती हैं।
इसके अलावा, बरमकेला चाटीपाली दुर्गा मंदिर से बंजारी मंदिर तक के मार्ग में भी रोड के दोनों किनारे गहरे गड्ढों से भरे हुए हैं, जिससे राहगीरों को लगातार परेशानी हो रही है। ओवरटेक करते समय वाहन गड्ढों में गिरने के कारण एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की है और मांग की है कि पीडब्ल्यूडी विभाग और ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि इस रास्ते को जल्द ही सुरक्षित और यात्रा के लायक बनाया जा सके।