
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ साय ने श्रीफल फोड़कर किया शुभारंभ
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने नवीन जन औषधि मेडिकल स्टोर का उद्घाटन जिले के वरिष्ठ पत्रकार अब्बास अली सैफी प्रदेश उपाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के कर कमलो से संपन्न हुआ। उनके साथ जिला चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉक्टर साय ने श्रीफल फोड़कर विधि विधान से पूजा अर्चना की।
गौरतलब हो की माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा मरीज को सस्ती दवाई उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जन औषधि मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया गया है। जहां आम लोगों और मरीजों को बहुत ही कम कीमत में दवाइयां उपलब्ध होगी। उक्त शुभारंभ अवसर पर लायंस क्लब गोल्ड के अध्यक्ष कैज़ार हुसैन, गौरव गुप्ता, मेडिकल स्टाफ, आमजन शामिल रहे।