
अब महाविद्यालय के भी छात्रों को जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करना होगा आवेदन
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के शिक्षा अधिकारी एल पी पटेल ने अनुकरणीय पहल करते हुए जिले के 16 छात्रों को छात्र सुरक्षा बीमा योजना की राशि का चेक वितरण किया।
गौरतलब हो की किसी भी अध्यनरत छात्र का यदि दुर्घटना मैं मृत्यु हो जाती है या फिर विकलांग होते हैं तो उसे प्रशासन द्वारा छात्र बीमा सुरक्षा योजना के तहत राशि प्रदान की जाती है। 25% विकलांग की स्थिति में 25000 रुपए, पूर्ण विकलांग की स्थिति में ₹50000 और मृत्यु की स्थिति में एक लाख रुपए की राशि उक्त छात्रों को प्रदान की जाती है। लंबे समय के बाद नव पदस्त जिला शिक्षा अधिकारी एल पी पटेल ने 16 छात्रों को उक्त योजना का लाभ देते हुए चेक प्रदान किया साथ ही 7 छात्रों के आवेदन पर शासन से तत्काल राशि की मांग की। जिन्हें जल्द ही चेक प्रदाय किया जाएगा जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रेस के माध्यम से जानकारी भी दी की स्कूल के साथ-साथ अब जिले के महाविद्यालय के जिला शिक्षा कार्यालय में आवेदन जमा करना होगा और छात्र बीमा योजना की राशि यहां से प्रदान की जाएगी। छात्र जगत के लिए यह एक बड़ी सकारात्मक पहल है।