CHHATTISGARHSARANGARH

राज महल के झंडे को बदल अन्य झंडा लगाने वाला युवक गिरफ्तार,पुलिस ने महज दो घंटो के भीतर सुलझाया मामला

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

राज महल के झंडे को बदल अन्य झंडा लगाने वाला युवक गिरफ्तार,पुलिस ने महज दो घंटो के भीतर सुलझाया मामला

सारंगढ न्यूज़/सारंगढ़ राज महल में लगे राज्य के प्रतीक झंडे को बदल कर दूसर झंडा लगाने वाला युवक महज चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है ।जिसकी पुष्टि सारंगढ़ एसडीओपी प्रभात पटेल एव टीआई विवेक पाटले ने प्रेस वार्ता में किया ।

जानकारी देते हुए बताया कि राज परिवार की ओर से रविवार की शाम सूचना देकर बताया गया कि किसी अज्ञात के द्वारा राज महल (गिरिविलास पैलेस) के ऊपर लगे झंडे को निकाल कर अन्य झंडा लगा दिया गया है जिसपर त्वरित एक टीम बनाकर मामले की छान बिन सुरु की गई ।तभी पूछताछ के दौरान पता चला कि उक्त मामले में फुलझरिया पारा का रहने वाला मोनू माली पिता विजय माली उम्र 22 वर्ष जो कि मानसिक बीमारी से ग्रसित था उसने ही राज महल का झंडा निकाल कर अन्य झंडा लगा दिया है ।वही पता साजी किया गया तो जानकारी मिली कि मोनू माली के परिजन उसका इलाज कराने ओडिसा के बुर्ला ले जा रहे है जिसको बरमकेला से गिरफ्तार कर सारंगढ़ थाने लाकर पूछताछ में मोनू माली ने अपना जुर्म स्वीकार किया ।लिहाजा उक्त प्रकरण में मोनू माली के विरुद्ध धारा 380 एव 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आगे भी इस मामले में जांच जारी है ।

पत्रकारों के सवाल पर एसडीओपी प्रभात पाटले ने कहा कि इस पूरे घटना में किसी भी प्रकार की कोई राजनीतिक सडयंत्र के सम्बंध में तथ्य सामने नही आये है जिसपर कुछ भी कहना मुनासिब नही होगा ।बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले में और भी जांच पड़ताल कर रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button