शराब घोटाले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा पर ED का शिकंजा, गिरफ्तारी के आसार – सियासत गरमाई

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर शिकंजा कस दिया है। ईडी को लखमा और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं, जिसके बाद लखमा और उनके बेटे हरीश को पूछताछ के लिए तलब किया गया है।
ईडी का दावा है कि शराब घोटाले में लखमा की भूमिका अहम रही और उन्हें अवैध शराब बिक्री से मोटा कमीशन मिला। ईडी की जांच में डिजिटल सबूत और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इससे पहले, इस घोटाले में अनवर ढेबर, एपी त्रिपाठी सहित 5 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
सियासी बयानबाजी तेज
इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक घमासान भी तेज हो गया है। कांग्रेस ने इसे पंचायत चुनाव से पहले की साजिश बताया है, जबकि बीजेपी ने इसे भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करार देते हुए कांग्रेस पर तंज कसा है।
गिरफ्तारी की अटकलें तेज
लखमा को शुक्रवार को दस्तावेजों के साथ ईडी कार्यालय में पेश होना है, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी संभव मानी जा रही है। ईडी के बढ़ते दबाव और सबूतों के दावों ने लखमा की चिंता बढ़ा दी है।