
अर्धवार्षिक परीक्षा केंद्राध्यक्ष बोटसाय बंजारे के अनुपस्थिति पर बड़ी कार्यवाही
शिक्षा स्तर को दुरुस्त करने तुरंत कार्यवाही के लिए जाने जाते हैं एल पी पटेल, इसलिए बनते हैं शिकवा शिकायतो के भागी
सारंगढ़ न्यूज़ । सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी एल पी पटेल अनुशासन और कार्य में लापरवाही को लेकर तुरंत कार्यवाही के करने वाले अधिकारी के रूप में हमेशा चर्चित रहे है। जो उनके शिकवा शिकायत के भागी बनते है। वर्तमान में अर्धवार्षिक परीक्षा प्रारंभ है, जहां आज भी ग्राम कपरतुंगा हाई स्कूल के औचक निरीक्षण में पहुंचे, वहां कनकवीरा के प्राचार्य वोट साय बंजारे को केंद्राध्यक्ष बनाया गया है, जहां निरीक्षण दरमियान उन्होंने केंद्राध्यक्ष को अनुपस्थित पाया। जिस पर उन्होंने तत्काल कार्रवाही करते हुए शो काज नोटीस जारी करने के निर्देश जारी किए, उसके पश्चात वे बरमकेला के वनांचल क्षेत्र के स्कूलों में निरीक्षण के लिए निकल गए।
गौरतलब हो की पूर्व में अर्धवार्षिक परीक्षा केंद्र में उसी स्कूल के प्राचार्य को केंद्राध्यक्ष बनाया जाता था, शिक्षा स्तर की गुणवत्ता में सुधार करने और पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में जिला शिक्षा अधिकारी एल पी पटेल ने नई पहल करते हुए दूसरे स्कूलों के प्राचार्य को दूसरे परीक्षा केंद्रों का प्रभारी बनाया है। अर्धवार्षिक परीक्षा केंद्रों के औचक निरीक्षण से शिक्षकों और परीक्षार्थियों के बीच में भी शिक्षा के गुणवत्ता के अच्छे संदेश जाएंगे ।
बरमकेला विकास खण्ड के पीएम श्री विद्यालय के लिए चयनित स्कूल प्राथमिक शाला केंदवाही बार समय से पूर्व बन्द पाया गया। जिस पर नोटिस जारी करने के जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल निर्देश दिए।