विकासदूत की छवि गढ़ रहे हैं कलेक्टर डॉ. कन्नौजे

सारंगढ़ । विकास कार्यों की रफ्तार और जन सरोकारों के प्रति सजग दृष्टिकोण ने जिला कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे को जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में एक विकासदूत की पहचान दिलाई है ।

अपनी सरलता , सौम्य व्यवहार और संवेदनशील प्रशासनिक शैली के कारण वे आम लोगों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए शासन की योजनाओं को जमीन पर उतार रहे हैं । कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे सारंगढ के विकास दूत के नाम से जनता के बीच चर्चा का विषय बने हुए है । जब से सारंगढ मे पदभार ग्रहण किये है तब से लेकर आज तक सारंगढ सहित पूरे जिले मे विकास के प्रति अपने आप को समर्पित कर दियें है वे स्वयं स्थल निरीक्षण करने पहुंच जाते है उनके संज्ञान मे जो बाते आती है या समस्या बताया जाता है व्यक्तिगत रूप से उस पर अमल करते है । उनके सहज , सरल स्वभाव , एक साफ सुथरी छवि निखर कर जनता के दिलो मे जगह बना ली है ।
जनहित के मुद्दों पर त्वरित पहल करते हुए डॉ. कन्नौजे गांव से लेकर शहरी क्षेत्रों तक नियमित निरीक्षण करते हैं । उनकी कार्यशैली का मुख्य आधार है । समस्या स्थल पर मौजूदगी , समाधान की तत्परता और जनता के प्रति आत्मीयता । ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य , सड़क , शिक्षा , स्वच्छता तथा गरीब वर्ग के कल्याण में उनकी विशेष रुचि प्रशासन को अधिक सक्रिय बनाया है ।अगर किसी की बुरी नजर नही पडती है तो मानो सारंगढ का विकास निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर होता रहेगा । जनता को सारंगढ व जिले का विकास ही तो चाहिए उनके विकास कार्यों की प्रसंशा लोगो के जुबान पर है । चाहे खेलभांठा मैदान हो , नाका नंबर 5 का चाहे घोघरा नाला का पुल हो चाहे रोड हो ऐसे अनेकों विकास कार्य प्रगति पर है ।आगे जिला के लिए कुछ विशेष कर गुजरने की ललक डॉ संजय कन्नौजे में स्पष्ट दिखाई पड़ रही है।




