क्राइमछत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

शराब के नशे में स्कूल आने वाले व्याख्याता त्रिनाथ सिदार निलंबित, डीपीआई रायपुर ने की कार्रवाई

छात्रों से अनुचित व्यवहार, फर्जी हस्ताक्षर और अभद्रता का आरोप साबित, शाला प्रबंधन समिति ने की थी शिकायत

शराब पीकर स्कूल आने वाले व्याख्याता पर गिरी गाज, DPI रायपुर ने किया निलंबित
सारंगढ़। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गुड़ेली के व्याख्याता त्रिनाथ सिंह सिदार को लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर ने गंभीर आरोपों के बाद निलंबित कर दिया है। सिदार पर शराब के नशे में स्कूल आने, अग्रिम हस्ताक्षर कर साथी के साथ बाहर चले जाने और शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष से अभद्रता करने जैसे गंभीर आरोप साबित हुए हैं।

शिकायत के बाद हुई जांच, निलंबन का भेजा गया प्रस्ताव
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला शिक्षा अधिकारी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा 5 मार्च 2025 को लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर को एक प्रस्ताव भेजा गया था। इसमें त्रिनाथ सिदार के खिलाफ कई गंभीर शिकायतों का हवाला देते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी। शिकायतों में उनकी अनुशासनहीनता, स्कूल में अनुपस्थिति और नशे की हालत में छात्रों से गलत व्यवहार जैसे मुद्दे शामिल थे।

दो दिन गैरहाजिर, फिर अगली तारीख में फर्जी हस्ताक्षर कर निकल गए स्कूल से
जांच रिपोर्ट के अनुसार, त्रिनाथ सिदार दिनांक 11 फरवरी से 12 फरवरी 2025 तक बिना किसी सूचना के स्कूल से अनुपस्थित रहे। इसके बाद 13 फरवरी को स्कूल आने पर उन्होंने उपस्थिति पंजी में अगले दिन यानी 14 फरवरी की अग्रिम उपस्थिति दर्ज कर ली और स्कूल से चले गए। जब इस पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने पूछताछ की, तो सिदार ने उनके साथ अशोभनीय व्यवहार किया।

छात्रों पर चिल्लाने और डराने-धमकाने की भी शिकायत
स्कूल के प्राचार्य ने भी अपने प्रतिवेदन में उल्लेख किया कि सिदार नशे की हालत में स्कूल आते थे और पढ़ाई के दौरान छात्रों के साथ अनुचित भाषा में डांट-फटकार करते थे। उनका यह व्यवहार छात्रों में डर का माहौल बना रहा था।

कारण बताओ नोटिस का जवाब असंतोषजनक पाया गया
इन सभी आरोपों के आधार पर संचालनालय द्वारा त्रिनाथ सिदार को 7 अप्रैल 2025 को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। लेकिन 17 अप्रैल को प्रस्तुत किए गए उनके प्रतिवाद को संतोषजनक नहीं माना गया। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियमों के अंतर्गत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नियत
निलंबन आदेश में उल्लेख है कि त्रिनाथ सिंह सिदार का मुख्यालय अब जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सारंगढ़-बिलाईगढ़ नियत किया गया है।


शिक्षक जैसे संवेदनशील पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा इस प्रकार की लापरवाही और अनुशासनहीनता न केवल शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और सुरक्षा को भी प्रभावित करती है। डीपीआई की त्वरित कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया है कि शिक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button