
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 1 मार्च 2025 – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के तहत विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 66 कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक चिकित्सा एवं पोषण संबंधी परामर्श दिया गया।
शिविर में बीएमओ डॉ. आर.एल. सिदार के नेतृत्व में डॉक्टरों, नर्सों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने बच्चों की विस्तृत जांच की। इसके अलावा, महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका तथा बच्चों के पालक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कुपोषण मुक्त भविष्य की ओर प्रयास
इस योजना का उद्देश्य कुपोषित एवं संकटग्रस्त बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराकर कुपोषण की दर में कमी लाना है। इस पहल के अंतर्गत बच्चों को चिकित्सीय परीक्षण, बाल रोग विशेषज्ञों की सलाह एवं पोषण संबंधी जागरूकता प्रदान की जाती है, जिससे वे स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर हो सकें।