सारंगढ़ बिलाईगढ़ 1अप्रैल 2023/कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के लिए अधिकारी नियुक्त किए हैं। संयुक्त कलेक्टर श्री भागवत जायसवाल को समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है, उनका मो.नं. 99819-95555 है। इसी प्रकार नायब तहसीलदार एवं प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री कोमल साहू मो.नं.88171-31042 और जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री एस.सी. सिंह मो.नं.98265-00179 को सहायक की जिम्मेदारी दी गई है।