छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
सारंगढ़ में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की विशेष जांच

सारंगढ़। सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत आज गर्भवती महिलाओं की विशेष जांच की गई।
जांच के दौरान हाई-रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें विशेष इलाज और सावधानियों की जानकारी दी गई, ताकि मां और शिशु दोनों को अधिकतम सुरक्षा प्रदान की जा सके।कार्यक्रम में उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी, डीपीएम नंदलाल इजारदार, डॉ. बी.पी. साय, डॉ. खूंटे सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।




