CHHATTISGARHSARANGARH

सारंगढ़ विकास भवन में मनाया गया योग दिवस

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

विधायक अधिकारी व्यापारी जनप्रतिनिधि गणमान्य जन ने किया योग

योगा दिवस को ही नहीं प्रतिदिन योग करना आवश्यक – उत्तरी जांगड़े विधायक

योग निरोग रहने की निःशुल्क दवा – राजीव पांडेय एसडीएम

योग करे निरोग रहे – संजय सिंह सीएमओ

योग स्वस्थ मन एवं स्वस्थ शरीर का अनूठा उदाहरण – सुभाष पटेल

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ साप्ताहिक बाजार मंगल भवन में नवपदस्थ सारंगढ़ एसडीएम राजीव पांडे (संयुक्त कलेक्टर) के मार्गदर्शन एवं नगर पालिका सारंगढ़ द्वारा आयोजित योगा दिवस पर विधायक योग गुरु एवं योग प्रमुखों की उपस्थिति में योग दिवस मनाया गया। योग दिवस पर सीएमओ संजय सिंह नगर पालिका अधिकारी ने सभी आगंतुक अधिकारियों कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों का सर्वप्रथम अभिवादन कर योग दिवस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर योग सदस्यों के साथ विधायक जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी व्यापारी पत्रकार और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए, जिन्होंने योगा और योगा के गुणों को जाना सुभाष पटेल योग गुरु ने योगा के विभिन्न आसनों को बताते समझाते हुए योगा किया, उन्होंने सुबह उठकर अनमोल विरोध करना निश्चित समय में प्राणायाम करना जैसे कई योगासनों की जानकारी दी और उनके लाभ बताएं साथ ही यह भी कहा कि बे समय और बिना सावधानी के ज्यादा योग करना भी निरोगता कि निशानी होगी। सभी से स्वस्थ शरीर के लिए योग करने का आह्वान किया। योगा दिवस पर सारंगढ़ की लोकप्रिय विधायक श्रीमती गणपत जांगड़े ने योग दिवस पर शामिल हुई सभी जन का अभिवादन करते हुए कहा योगा हम सभी के लिए आवश्यक है योग से शरीर की स्वस्थता बनी रहती है हमें तो योग दिवस के दिन ही नहीं बल्कि हर दिन उचित समय निकालकर योग करना चाहिए जो खुद के लिए लाभप्रद है। सारंगढ़ नव पदस्थ एसडीएम राजीव पांडे जी ने कहा योगा दिवस पर आज हम सब मिलकर एक साथ योग कर रहे हैं बहुत से लोग पहले से ही अपने दिनचर्या में योगा को शामिल किए हैं योग निरोग रहने की निशुल्क दवा है। आप सभी से मैं आह्वान करता हूं कि आप प्रतिदिन योगा करें, बहुत ही जल्द सारंगढ़ में भी नियमित योग कक्षाएं आयोजित करने की पहल की जाएगी। जिसे सब एक साथ एक रूटीन और एक समय में योग कर सकें। अंत में योग दिवस में शामिल सभी जनप्रतिनिधि अधिकारी व्यापारी गणमान्य नागरिक और मीडिया के साथियों का संजय से सीएमओ नगरपालिका ने आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की। उक्त अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सूरज तिवारी, अजय बंजारे विधायक प्रतिनिधि नगर पालिका, श्रीमती रेखा थवाईत हेल्थ एडवाइजर, स्वेता यादव, प्रभात पटेल एसडीओपी, बंदेराम भगत नायाब तहसीलदार, अभिषेक बैनर्जी जनपद सीईओ, डॉ आर एल सिदार बीएमओ, अति बीईओ मुकेश कुर्रे, ध्रुव जी रजिस्टर, मनीराम कुर्रे कोषालय अधिकारी, विद्यानन्द पटेल खाद्य अधिकारी, डॉ तिवारी पशु विभाग, विमल अजगळे छात्रावास अधीक्षक, तारकेश्वर नायक उपयंत्री नपा, संदीप तम्बोली रामलाल जायसवाल, दिनेश जी जप, स्पोर्ट्स मैन धनुर्जय हरदिहा, विजय महिलाने गुरुजी विधायक पीए, रामनाथ सिदार उपाध्यक्ष नपा, समाजसेवी महेंद्र केजरीवाल, भरत अग्रवाल पत्रकार, गोविंद बरेठा पत्रकार, दामोदर देवांगन, स्वास्थ्य विभाग से दुबे मैडम, भवानी देवांगन, डीआर साहू, रोशन यादव, राजेश बरेठा आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button