छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

स्व पवन केजरीवाल जी की पुण्यतिथि पर 630 मरीज का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

केजरीवाल परिवार और सहयोगियों ने मरीजो के स्वास्थ्य परीक्षण और खाने का किया प्रबंध

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ के वरिष्ठ नागरिक एक सफल व्यवसायि समाजसेवी अधिवक्ता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे स्व पवन केजरीवाल जी की पांचवीं पुण्यतिथि पर केजरीवाल परिवार के द्वारा विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का वृहद आयोजन किया गया। यह शिविर हर वर्ष उनके पुण्यतिथि के अवसर पर परिवार जनों के द्वारा आयोजित की जाती रही है।

इस बार सारंगढ़ गणेश राइस मिल में आयोजित इस शिविर में खास बात यह रही कि यहां लगभग 630 मरीजो का सफल स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जहां 16 चिकित्सा बाहर से आए हुए थे और जिले से 6 चिकित्सक सारंगढ़ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निरंतर स्वास्थ्य सेवाएं मरीजों को दे रहे थे। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एफ आर निराला, इज़रदार बीपीएम ने उक्त स्वास्थ्य शिविर पहुंचकर चिकित्सा कार्य का निरीक्षण किया मरीजों का हाल जाना कुछ आवश्यक मार्गदर्कशन दिए। उक्त शिविर में स्वास्थ्य जांच शुगर, बीपी, रक्त परीक्षण, नेत्र परीक्षण, निःशुल्क दवा वितरण और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सा की सुविधाओं के साथ – साथ केजरीवाल परिवार ने सभी के लिए पौष्टिक सात्विक भोजन एवं नाश्ते का प्रबंध किया था। उनके पुण्यतिथि पर आयोजित उक्त स्वास्थ्य शिविर में नगर के गणमान्यजन, जन प्रतिनिधि, अधिकारी, समाजसेवी, अग्र समाज के बंधुगढ़, बड़ी संख्या में शामिल रहे। जिन्होंने परिवारजन के सम्मुख स्वर्गीय पवन केजरीवाल जी के चलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। परिवारजन ने उक्त अवसर को एक सेवा के रूप में आम जनता की मदद कर समाज को संदेश देने का बड़ा कार्य किया है। उनके सुपुत्र नवीन केजरीवाल ने सभी सहयोगियों परिवार जन मित्रो चिकित्सकों समाज व मीडिया का आभार व्यक्त किया, जिनके उपस्थिति व सहयोग से यह सेवा कार्य संपन्न हो पाया।

उत्तर शिविर में स्वर्ग की पवन केजरीवाल जी की धर्मपत्नी श्रीमती बबीता केजरीवाल पुत्र सचिन केजरीवाल नवीन केजरीवाल प्रियंका केजरीवाल ने सभी का आभार जताया। उक्त अवसर पर परिवार जन प्रमोद केजरीवाल, अशोक केजरीवाल, सुभाष केजरीवाल, नद किशोर केजरीवाल, राजेश केजरीवाल, सुजीत केजरीवाल, मोंटी केजरीवाल सुभाष केजरीवाल, शिव केजरीवाल, दीपक केजरीवाल आशीष केजरीवाल, अजय केजरीवाल, अभिषेक केजरीवाल, विवेक केजरीवाल, चिंटू केजरीवाल, अमित अग्रवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, घनश्याम बंसल, अविनाश अग्रवाल, हर्षित केडिया, अभिषेक बोदिया, शेखर अग्रवाल, हर्षित केशरवानी, प्रांशु अग्रवाल, रवि अग्रवाल, प्रथम केजरीवाल, अंकित, श्रमजीवि पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बास अली सैफी, गोल्डी नायक जिला अध्यक्ष पत्रकार संघ, क़ैज़ार अली लायंस क्लब अध्यक्ष, कांग्रेस नेता घनश्याम मनहर, सूरज तिवारी, रामनाथ सिदार, बिंटू छाबड़ा, शाहजहां खान, विशेष रूप से शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button