हिमाचल प्रदेश दौरे से लौटने पर संसदीय सचिव चंद्रदेव राय का सारंगढ़ आगमन पर विश्राम गृह में युवक कांग्रेस ने किया आतिशी स्वागत
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा, अति कलेक्टर निष्ठा पांडे, मोनिका वर्मा एसडीएम, मनीष गायकवाड सीएमओ ने अभिवादन कर गुलदस्ता भेंट किया
सारंगढ़ न्यूज़/ हिमाचल प्रदेश चुनाव के कांग्रेस प्रभारी के रुप में छत्तीसगढ़ पहुंचे संसदीय सचिव माननीय चंद्रदेव राय जी विधायक बिलाईगढ़ का सारंगढ़ आगमन होने पर विश्राम गृह में युवा कांग्रेस के नेतृत्व में आतिशी स्वागत किया गया, वहीं विश्रामगृह में जिले के पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा जी, अतिरिक्त कलेक्टर निष्ठा पांडे, एसडीएम मोनिका वर्मा, मनीष गायकवाड सीएमओ नगरपालिका, विजय चौधरी थाना प्रभारी ने गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिवादन किया। उक्त अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी घनश्याम मनहर जिलाध्यक्ष कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग, गोल्डी नायक जिलाध्यक्ष कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल, युधिष्ठिर नायक ब्लॉक अध्यक्ष सोनाखान, रामेश्वर नोनो पटेल बीडीसी शामिल हुए।
कांग्रेस नेताओं ने संगठनात्मक चर्चा की साथ ही विश्राम गृह में जिलाध्यक्ष ललित साहू, जिला उपाध्यक्ष द्वय विजय विक्की पटेल सरपंच संघ सचिव, वाशिम मोहम्मद, जिला महासचिव प्रकाश तिवारी, राकेश जाटवर, राजेंद्र बारे उपाध्यक्ष विधान सभा, डेविड वर्मा महासचिव, जितेंद्र पुराइन पूर्व छात्रसंघ सचिव, हारून खान अल्प संख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष, राजा गोस्वामी एन एस यू आई नेता, इमरान खान, गोलू यादव, कृपा पटेल, शैलेंद्र साहू, शाहिल खान, हिमांशु पटेल आदि सैकड़ों युवा कार्यकर्ता शामिल रहे। जिन्होंने संसदीय सचिव चंद्रदेव राय का स्वागत अभिवादन किया। कांग्रेस नेताओं से संसदीय सचिव ने हिमाचल प्रदेश चुनाव यात्रा के बारे में जानकारी दी,
संगठनात्मक चर्चा करते हुए युवा कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा तथा मुख्यालय सारंगढ़ में कार्यक्रमों के विषय में बताया उन्होंने युवक कांग्रेस को संगठन की मजबूती आने वाले विधानसभा में कांग्रेस की जीत के लिए बूथ स्तर पर जाकर काम करने बिलाईगढ़ और सारंगढ़ विधानसभा में मजबूत टीम तैयार कर जीत की राह प्रशस्त करने की बात कही वहीं सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि घनश्याम मनहर जी सरिता मल्होत्रा कांग्रेस नेत्री के जानकारी देने पर अपना व्यस्त कार्यक्रम छोड़कर वह सीधे वरिष्ठ कांग्रेसी पूर्व पार्षद नंदकिशोर गोयल जी के प्रतापगंज निवास पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात करने पहुंचे तत्पश्चात वे सीधे सरसीवा निकल गए।