15 वर्षों से भाजपा ने बिलाईगढ़ की जनता को ठगा, अब बन रही विकास कार्यों पर रोड़ा – ललित साहू
बेवजह धरना कर वाहवाही लूटने का काम बंद करें विकास विरोधी भाजपा
आखिर बिलाईगढ़ के विकास में बाधक क्यों बन रही है भाजपा ?
विकास कार्य में रोड़ा अटकाना सिर्फ भाजपा का काम कैसे होगा जनता का भला ?
कोविड-19, बढ़ती महंगाई, नोटबंदी की मार झेल चुकी है बिलाईगढ़ की जनता
15 सालों की BJP सरकार ने बिलाईगढ़ के लिए आख़िर किया क्या ..?
न्यूज़/ बिलाईगढ़ की जनता का जब-जब विकास से नाता जुड़ा है तब-तब क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने विकास कार्यों में रोड़ा अटकाया है ।
इनके लिए राजनीतिक प्रतिद्वंदिता और विरोधी अधिक सर्वोपरि है तो फिर आखिर जनता का विकास कैसे होगा ? अगर जनता के हित में थोड़ा सा भी विकास कार्य लाभप्रद है तो भाजपा इसका राजनीतिकरण कर के विरोध क्यों कर रही है? इससे तो यही साबित होता है कि कहीं ना कहीं विकास कार्यों को अवरुद्ध करके सीधे-सीधे भाजपा जनता का नुकसान कर रही है।
गौरतलब हो कि बिलाईगढ़ की जनता यह जान चुकी है कि 15 वर्षों से जिस गति से भाजपा सरकार ने केवल और केवल अपने लोगों की जेब भरी है विकास के नाम पर लोगों को झुनझुना पकड़ाया है किसी भी प्रकार का बड़ा निर्माण कार्य, किसी भी प्रकार की शैक्षणिक संकायों व गतिविधियों का ना खुलना, स्वास्थ्य के क्षेत्र में ना कोई बड़ी उपलब्धि, शिक्षा चिकित्सा सुरक्षा को नजरअंदाज कर सिर्फ और सिर्फ भाजपा ने महंगाई बढ़ाने का कार्य किया है। 15 वर्षों के शासनकाल में कमीशन खोरी इतनी चरम पर पहुंच गई कि खुद पार्टी के नेता को यह कहना पड़ गया कि कार्यकर्ता कमीशन बाजी को भूलकर संगठन को मजबूत करें।
जनता को 15 वर्षों के भाजपा के कार्यकाल का एक एक काला अध्याय आज तक याद है।
बिलाईगढ़ की कालेज में क्यों युवा बच्चों के लिए साईंस विषय के संकाय के साथ-साथ शैक्षणिक विकास नहीं हो पाया?
गरीब के बच्चों के निःशुल्क अंग्रेज़ी मिडियम स्कूल नही बन पाए,
अस्पताल में आक्सीजन की व्यवस्था नही कर पाए, महंगाई कम करने में पूरी तरह नाकाम रहे रोजमर्रा की चीजों खाने पीने की चीजों सब्जी भाजी तक का मूल्य दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार अपने विकास करने में ही मस्त है। तीस बिस्तर अस्पताल नही. न बेड , न ट्रांसफॉर्मर और न ही दुर्घटना होने पर x-रे मशीन की व्यवस्था , न ही सिंचाई के लिए आस पास में नहर लाईनिंग , जीर्णोद्वार कार्य हुआ , न धान ख़रीदी केंद्र ,न सोसायटी न चबुतरा निर्माण, न सड़क निर्माण, न पुल पुलिया निर्माण, न गौठान, न मुक्ति धाम ,न आंगनबाड़ी भवन , न पंचायत भवन ,न सार्वजनिक शौचालय, न गौरव पथ, 15 सालो में भटगाँव तहसील नही बन पाया, ज़िला सारंगढ़ बिलाईगढ़ बनाना तो दूर छोटी छोटी काम के लिए लोग भटकते रहे। विकास के लिए तरसते रहे पर कोई सुध लेना वाला नही, बिलाईगढ़ पिछड़ा हुआ गढ़ बन गया । न किसानों से 2100 रुपये में धान ख़रीदी का वादा निभाया, न बोनस मिला ,न किसानों का क़र्ज़ माफ़ी हुया, किसानों के साथ बेईमानी छल, धोखा के अलावा कुछ नहीं किया।
आज भाजपा क्षेत्र में किसान हितैषी बनने का ढोंग रचा जा रहा है, पूरा देश -प्रदेश जान रही है की भ्रष्ट जनता पार्टी के कारण ही आज देश में महंगाई, बेरोज़गारी बड़ रहा है व विघटन कारी नीतियों से देश जल रहा है ।
इनके कारनामा किसी से छुपा नहीं है जो चंद लोगों के हाथ में सत्ता की चाबी बनी है।
चंद लोगों के हाथों में ठेकेदारी कमीशन खोरी, भ्रष्टाचार, अवैध वसूली
विकास की बातें करना दूर तानाशाही गुंडागर्दी इतनी की आम जनता को जीना मुश्किल हो गया था । भोले भाले लोगों के साथ मारपीट कर झुठे मुक़दमे दायर कर ?जेल भेजना भयभीत करना आम बात था।
छत्तीसगढ़ प्रदेश के किसान परेशान,
मज़दूर परेशान कर्मचारी परेशान ,
ब्यापारी परेशान,
युवा, महिला, बुजुर्ग परेशान, अनु.जाति, जन जाति, पिछड़ा वर्ग,सार्वहारा समाज छत्तीसगढ़िया समाज परेशान है ,
ग़ैर छत्तीसगढ़ियों का बोल बाला
छत्तीसगढ़ी अस्मिता संस्कृति ,पहचान परंपरा, रीति रिवाज़ सब ख़तरे में
कमीशन खोरी की राज, छत्तीसगढ़ियों का अपमान, इनकी काली करतूतों को कौन नहीं जान रहा है।
आज क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य भाजपा के नेताओं से देखा नहीं जा रहा है,इसलिए वे विकास कार्यों में बाधा डाला जा रहे है ।
ऐसे बेसर्म लोगों को जवाब देने का समय आ गया है।
हाल ही में भाजपा के चंद छूट भैया नेताओं द्वारा धरना प्रदर्शन कर यह साबित कर दीया की विकास कार्य में रोड़ा अटकाने के अलावा कुछ नहीं आता।इसने 15 सालो में कुछ किया नही और जो विकास कार्य कर रहे है उसे भी करने नहीं दिया जा रहा है ।
जागो बिलाईगढ़ अब जवाब देने का समय है। इन ग़द्दारों को इन भ्रष्टाचारियो को इन कमिश्नखोरों को इन झुठे मक्कारो को इस विकास में बाधा पहुँचाने वालों को ..
अंत में भुपेश बघेल जी के राज्य में छत्तीसगढ़ियों का सम्मान हुआ , भुपेश बघेल जी के राज्य में किसानों का सम्मान हुआ, भूपेश के राज में हर वर्गो का सम्मान हुआ,
भूपेश जी के राज्य में गढ़त हे नया छत्तीसगढ़ बढ़त हे छत्तीसगढ़…गाँव – ग़रीब, किसान के सरकार में विकास दिख रहा है, काम दिख रहा ,लोगों का ज़ुबान बोल रहा है ।