23 जून को स्वच्छ सरोवर अभियान से जिले को स्वच्छ बनाएं: कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 21 जून 2023/कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने आज समय सीमा की बैठक में जिले के अधिकारियों को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के घोषणाओं से संबंधित कार्यवाही को शीघ्र पूरा करने कहा। कलेक्टर ने बैठक में जिले के सी-मार्ट, रीपा, गोबर-पेंट, रासायनिक खाद और वर्मी खाद के वितरण, सड़क में बैठे हुए गाय को हटाने, शौचालयों के जियो टैगिंग, पशुओं के चारा उत्पादन, वृक्षारोपण, बेरोजगारी भत्ता, रोजगार मेला, आगामी मानसून में मौसम परिवर्तन के दौरान होने वाली बीमारियों के प्रति सचेत और बोर-बोरिंग, तालाब, आदि स्थानों को स्वच्छ रखने, एनीमिया मुक्त छत्तीसगढ़, आयुष्मान, वनाधिकार पट्टा आदि के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने बैठक के दौरान जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि स्वच्छ सरोवर अभियान में शामिल होकर जिले को स्वच्छ बनाएं। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कहा कि 23 जून को स्वच्छ सरोवर अभियान का आयोजन किया जा रहा है। संबंधित अधिकारी अपने क्षेत्र के तालाबों आदि में सुबह 5 से 9 बजे तक साफ-सफाई कर प्रकृति के प्रति अपने कर्त्तव्य का पालन करेंगे।