
सारंगढ़ बिलाईगढ़ । जिले में लम्बे समय से एल पी पटेल को लेकर शिक्षा विभाग के कई संगठन ने उन्हें डीईओ पद से हटाने के लिए आवेदन दिये थे।
आखिर पटेल का ट्रांसफर शा उ मा वि हरदी कर दिया गया है औऱ उनके स्थान में हरदी विद्यालय के प्राचार्य विभावरी सिंह ठाकुर को जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के डीईओ नियुक्ति क्या गया है। जिला प्रशासन द्वारा लगातार दो चार दिनों से शिक्षा विभाग में सर्जरी की काम हो रहा था । इससे कयास लगाए जा रहे थे कि शिक्षा विभाग में डीईओ को भी हटाए जा सकते है। बाहर हाल यह कयास सही निकला ।