स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्रधानपाठक के घर से 4.26 लाख की चोरी, अलमारी का लॉक टूटा मिला
रामभाठा-सेन्दुरस में अज्ञात चोर ने दिया वारदात को अंजाम, सरसीवां पुलिस ने दर्ज किया मामला
सारंगढ़: सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम रामभाठा-सेन्दुरस में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है, जहां स्वामी आत्मानंद स्कूल भटगांव के प्रधानपाठक तेजप्रकाश भारद्वाज के घर में रखी अलमारी से 4.26 लाख रुपये चोरी हो गए। अज्ञात चोर ने चोरी को अंजाम देकर फरार हो गया। मामले की शिकायत सरसीवां पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है।
अलमारी का लॉक बिना चाबी के खुला मिला
घटना को लेकर पीड़ित तेजप्रकाश भारद्वाज ने बताया कि 25 जनवरी को उन्होंने अलमारी से 500 रुपये निकाले थे और फिर उसे लॉक कर दिया था। लेकिन 30 जनवरी की शाम 7:30 बजे जब उन्होंने अलमारी खोली, तो बिना चाबी घुमाए ही लॉक खुल गया और अलमारी में रखी 4.26 लाख रुपये की नकदी गायब मिली।
गणतंत्र दिवस पर घर खाली होने का शक
तेजप्रकाश भारद्वाज ने आशंका जताई कि चोरी 26 जनवरी को सुबह 9:00 से 10:30 बजे के बीच हुई होगी, जब परिवार के सभी सदस्य गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए घर से बाहर गए थे। इस दौरान अज्ञात चोर ने घर में प्रवेश कर अलमारी से नकदी चुरा ली।
सरसीवां पुलिस ने दर्ज किया अपराध, जांच जारी
चोरी की शिकायत पर सरसीवां पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है।