क्राइमछत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
गांजा तस्करी में शामिल 5 आरोपी गिरफ्तार, 1.90 लाख की संपत्ति जब्त

डोंगरीपाली। थाना डोंगरीपाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 5 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा, दो मोटरसाइकिल और छह मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। जब्त संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 90 हजार रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी
- प्रदीप कुमार भेड़पाल (32), सेंद्री आवास मोहल्ला, थाना कोनी, जिला बिलासपुर
- नवीन दास मानिकपुरी (25), हरियाली कृषि फार्म सेंद्री, थाना कोनी, जिला बिलासपुर
- विनय कुमार अहीरवाल (28), टिकरापारा, थाना कोतवाली, बिलासपुर
- मुकेश कुमार भोई (34), सेंद्री आवास मोहल्ला, थाना कोनी, जिला बिलासपुर
- पवन कुमार भोई (18), चंदन नगर, जिला संबलपुर (उड़ीसा)
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग ओडिशा के सोहेला क्षेत्र से अवैध गांजा लेकर आ रहे हैं। इस पर थाना डोंगरीपाली पुलिस ने 1 सितंबर 2025 को ग्राम बिरनीपाली बैरियर के पास घेराबंदी कर दो मोटरसाइकिलों में सवार पांच संदिग्धों को रोका। तलाशी के दौरान आरोपियों से गांजा और अन्य सामान जब्त किया गया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम का योगदान
कार्रवाई में थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे के नेतृत्व में सउनि कुंवर टोप्पो, प्रआर रामदयाल लकड़ा, आरक्षक किरण यादव, सुदर्शन राणा, रामजी सारथी, रविंद्र डनसेना, चक्रधर सिदार सहित पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।