वन विभाग ने सारंगढ़ शासकीय कॉलेज में मनाया पर्यावरण दिवस
प्रखर आवाज@न्यूज़
✍️गोल्डी नायक…..
डीएफओ पुष्पलता टंडन के मार्गदर्शन में सेवक बैग रेंजर, जोगेंद्र ठाकुर और प्रोफेसर स्टाफ ने किया वृक्षारोपण
सारंगढ़ न्यूज़ । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला वन मंडल अधिकारी पुष्प लता टंडन के दिशा निर्देश में गोमर्डा अभ्यारण्य वन परिक्षेत्र रेगुलर सारंगढ़ वन विभाग के द्वारा सारंगढ़ पंडित लोचन प्रसाद पांडे शासकीय महाविद्यालय में वन अधिकारियों प्रोफेसर स्टाफ एवं कर्मचारियों के साथ फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया। पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला वन मंडल अधिकारी पुष्पलता टंडन ने प्रकृति के संतुलन बनाए रखने में पर्यावरण और वन संपदा की सुरक्षा करना, अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना और उन्हें सुरक्षित रखना का संदेश दिया।
सेवक राम बैग रेंजर ने बताया कि हमें अपने पर्यावरण वनसंपदा और वन्य जीव की सुरक्षा करनी चाहिए। वृक्षारोपण करना और लंबे समय तक उनकी सुरक्षा करना हमारा दायित्व होना चाहिए। उक्त अवसर पर महाविद्यालय प्रशासन के प्रोफेसर और स्टाफगण ने भी वृक्षारोपण किया और पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।