मां वैष्णवी संगीत महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा पुरी ओडिशा में राष्ट्रीय कथक नृत्य प्रतियोगिता तरांगना में शानदार जीत

सारंगढ़ l राष्ट्रीय कथक नृत्य तरांगना पुरी ओडिशा के अन्नपूर्णा आडोटोरियम में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कथक नृत्य प्रतियोगिता रखी गई थी l जिसमें नागपुर, मुंबई महाराष्ट्र, राजस्थान, कोलकाता, बनारस, मध्य प्रदेश, जबलपुर, भोपाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, अन्य बड़े शहरों से लगभग 300 से अधिक प्रतिभागियों को अपनी कला साधना और प्रस्तुति देने का मौका मिलाl जिसमें मां वैष्णवी संगीत महाविद्यालय सारंगढ़ रायगढ़ के विद्यार्थियों ने कला गुरु प्राचार्य पंडित एल.डी. वैष्णव उप प्राचार्य रूद्र प्रीति वैष्णव एवं गुरु प्रीती रूद्र वैष्णव के सानिध्य में राष्ट्रीय प्रतियोगिता शास्त्रीय कथक नृत्य में प्रथम स्थान एवं उच्च स्थान प्राप्त किये l
राष्ट्रीय प्रतियोगिता कथक मायनर में यामी वैष्णव प्रथम स्थान (ओवर ऑल बेस्ट), कथक मायनर ड्यूएड दीपदेवंशी और यामी वैष्णव द्वितीय स्थान प्राप्त किएl सब जूनियर वर्ग में अपेक्षा केसरवानी द्वितीय स्थान एवम श्रेशा सुदन तृतीय स्थान प्राप्त किएl , जूनियर वर्ग में प्राप्ति व्यास प्रथम स्थान (ओवर ऑल बेस्ट), सौम्या नामदेव प्रथम, लावन्या देशमुख प्रथम स्थान, अलीशू सीदार प्रथम, एम्मा श्रुति कुजूर प्रथम स्थान, तथा सीनियर वर्ग कथक सोलो में अदिति सुल्तानिया द्वितीय स्थान प्राप्त किये हैl
जूनियर वर्ग कथक ड्यूएड में एलन कुजूर और श्रुति पटेल द्वितीय स्थान प्राप्त किये हैं l अक्षिता पारासर और मोक्षिता वशिष्ठ ने तृतीय स्थान प्राप्त की सारंगढ़ एवम रायगढ़ की बेटियों ने सारंगढ़ और रायगढ़ दोनो का मान एवं नाम पूरे छत्तीसगढ़ में रोशन किये है l
इन विद्यार्थियों के साथ पढ़ंत पर कथक गुरु प्रीति रूद्र वैष्णव एवं तबले पर संगत कला गुरु पंडित सुनील वैष्णव बिलासपुर ,रुद्र वैष्णव, गायन एवं हारमोनियम पर लालाराम लुनिया रायपुर के सानिध्य में किया गया हैl
तरांगना राष्ट्रीय कथक नृत्य प्रतियोगिता में शास्त्रीय कथक नृत्य,भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, शास्त्रीय गायन, सितार वादन, बांसुरी वादन, वायलिन एवं तबला, पखावज, इन सभी विधाओं में एवम चित्र कला में राष्ट्रीय प्रतियोगिता रखी गई थी l
राष्ट्रीय प्रतियोगिता तरांगना द्वारा कथक गुरु प्रीतिरूद्र वैष्णव एवं रूद्रप्रीति वैष्णव इन दोनों गुरुओं को प्रतीक चिन्ह द्वारा कलासाधक सम्मान से सम्मानित किया गया l मां वैष्णवी संगीत महाविद्यालय सारंगढ़ रायगढ़ के संस्था प्रमुख प्राचार्य एल.डी.वैष्णव एवं सभी बड़े गुरुओं ने इन उभरते हुऐ सितारों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं एवम आशीर्वाद दिए हैं l