
सारंगढ़ । श्री शांति सीता सेवा समिति सारंगढ़ के पारिवारिक सदस्य चंचल अजय अग्रवाल के सुपुत्र मा. विश्वम का जन्मदिन प्रांजल मुख बधिर स्कूल व वृद्धाश्रम खैरा जुनाडीह वृद्धाश्रम में केक काटकर मनाया गया ।
साथ ही साथ सभी बच्चों को विश्वम ने चॉकलेट, बिस्किट, पॉकेटमनी का वितरण किया । साथ ही साथ वृद्धाआश्रम में सभी माताओं को साड़ियां एवं खाने पीने की चीज प्रदान किया गया । वृद्धाश्रम में रहने वाली माताएं व इस कार्य से आश्रम परिवार सदस्य काफी खुश नजर आए एवं उन्होंने अपने दिल से विश्वम को जन्मदिन की बधाई दी ।